NCERT Solutions Class 1 रिमझिम Chapter-16 (लालू और पीलू)

NCERT Solutions Class 1 रिमझिम Chapter-16 (लालू और पीलू)

NCERT Solutions Class 1 रिमझिम 1 वीं कक्षा से Chapter-16 (लालू और पीलू) के उत्तर मिलेंगे। यह अध्याय आपको मूल बातें सीखने में मदद करेगा और आपको इस अध्याय से अपनी परीक्षा में कम से कम एक प्रश्न की उम्मीद करनी चाहिए। हमने NCERT बोर्ड की टेक्सटबुक्स हिंदी रिमझिम के सभी Questions के जवाब बड़ी ही आसान भाषा में दिए हैं जिनको समझना और याद करना Students के लिए बहुत आसान रहेगा जिस से आप अपनी परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो सके।
Solutions Class 1 रिमझिम Chapter-16 (लालू और पीलू)
एनसीईआरटी प्रश्न-उत्तर

Class 1 रिमझिम

Chapter-16 (लालू और पीलू)

अभ्यास के अन्तर्गत दिए गए प्रश्नोत्तर

Chapter-16 (लालू और पीलू)

कहानी का सारांश

एक मुर्गी के दो चूजे थे। एक का नाम लालू और दूसरे का नाम था पीलू। लालू लाल चीजें तथा पीलू पीली चीजें खाता था। एक दिन लालू ने पौधे पर लाल-लाल कोई चीज देखी और उसे खा लिया। वह लाल मिर्च थी। लालू की जीभ जलने लगी और वह रोने लगा। मुर्गी और पीलू उसके पास दौड़े-दौड़े आए। उनके पास पीले-पीले गुड़ का टुकड़ा था। लालू ने झट से गुड़ का टुकड़ा खाया और उसके मुँह की जलन ठीक हो गई। मुर्गी ने अपने दोनों चूजों को प्यार से लिपटा लिया।

शब्दार्थ : चूजा-मुर्गी का बच्चा। गुड़-ईख का रस पकाकर जमाई हुई भेली।

प्रश्न-अभ्यास
(पाठ्यपुस्तक से)

क्या होता?

प्रश्न 1.
अगर लालू और पीलू को सफेद और हरी चीजें पसंद होतीं तो क्या उनके नाम अलग-अलग होते?

उत्तर: 
हाँ, उनके नाम अलग-अलग होते।

प्रश्न 2.
फिर वे क्या-क्या खाते?

उत्तर: 
Solutions Class 1 रिमझिम Chapter-16 (लालू और पीलू)
प्रश्न 3.
लाल मिर्च खाते ही लालू की जीभ जल गई। तुम्हारी जीभ क्या-क्या खाने-पीने से जलती है?

उत्तर: 
Solutions Class 1 रिमझिम Chapter-16 (लालू और पीलू)

प्रश्न 4.
जीभ जलने पर तुम क्या करते हो?

उत्तर: 
जीभ जलने पर सबसे पहले मैं ठंडा पानी पीता हूँ; तभी उसकी जलन कम होती है। फिर कोई मीठी चीज-गुड़,चीनी या शहद खाता हूँ।

एनसीईआरटी सोलूशन्स क्लास 1 रिमझिम पीडीएफ