NCERT Solutions Class 1 रिमझिम Chapter-17 (चकई के चकदुम)

NCERT Solutions Class 1 रिमझिम Chapter-17 (चकई के चकदुम)

NCERT Solutions Class 1 रिमझिम 1 वीं कक्षा से Chapter-17 (चकई के चकदुम) के उत्तर मिलेंगे। यह अध्याय आपको मूल बातें सीखने में मदद करेगा और आपको इस अध्याय से अपनी परीक्षा में कम से कम एक प्रश्न की उम्मीद करनी चाहिए। हमने NCERT बोर्ड की टेक्सटबुक्स हिंदी रिमझिम के सभी Questions के जवाब बड़ी ही आसान भाषा में दिए हैं जिनको समझना और याद करना Students के लिए बहुत आसान रहेगा जिस से आप अपनी परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो सके।
Solutions Class 1 रिमझिम Chapter-17 (चकई के चकदुम)
एनसीईआरटी प्रश्न-उत्तर

Class 1 रिमझिम

Chapter-17 (चकई के चकदुम)

अभ्यास के अन्तर्गत दिए गए प्रश्नोत्तर

Chapter-17 (चकई के चकदुम)

कविता का सारांश

‘चकई के चकदुम’ कविता के रचयिता रमेश तैलंग हैं। इस कविता के माध्यम से कवि ने ग्रामीण परिवेश का चित्रण बड़े ही सुंदर और सहज शब्दों में किया है। कवि बच्चों से कहता है कि आओ, हम तुम मिलकर गाँव में बनी झोंपड़ी में साथ-साथ रहें। ग्वाले की गाय का दूध हम-तुम मिलकर पिएँ। कवि कहता है कि हम-तुम मिलकर पानी में कागज़ की नाव तैराएँ और फुलवा की बगिया से फूल चुनें। अंत में वे खेल समाप्ति की घोषणा करते हैं और घर चलने को कहते हैं।

काव्यांशों की व्याख्या

1. चकई के चकदुम, चकई के चकदुम!
गाँव की मडैया, साथ रहें हम-तुम।

चकई के चकदुम, चकई के चकदुम!
ग्वाले की गैया, दूध पिएँ हम-तुम।

शब्दार्थ: मडैया-झोंपड़ी। ग्वाला-गाय पालने वाला। गैया-गाय।

प्रसंग: उपर्युक्त पंक्तियाँ हमारी पाठ्यपुस्तक रिमझिम, भाग-1 में संकलित कविता ‘चकई के चकदुम’ से ली गई हैं। इस कविता के रचयिता रमेश तैलंग ने बड़े ही सरल और सहज शब्दों में बच्चों को ग्रामीण परिवेश से परिचित करवाया है।

व्याख्या: प्रस्तुत पंक्तियों में कवि बच्चों से एक बड़ा ही रोचक खेल ‘चकई के चकदुम’ खेलने के लिए कहता हैं। कवि कहता है कि हम-तुम मिलकर गाँव की झोंपड़ी में रहें और ग्वाले की गाय का दूध साथ मिलकर पिएँ।

2. चकई के चकदुम, चकई के चकदुम!
कागज़ की नैया, पार करें हम-तुम।

चकई के चकदुम, चकई के चकदुम!
फुलवा की बगिया, फूल चुनें हम-तुम।

चकई के चकदुम, चकई के चकदुम!
खेल खतम भैया! आओ चलें हम-तुम!

शब्दार्थ : नैया-नाव। बगिया-फुलवारी।

प्रसंग: पूर्ववत।

व्याख्या : उपर्युक्त पंक्तियों में कवि बच्चों से कागज की नाव बनाकर पानी में तैराने के लिए कहता हैं। वह कहता है कि हम-तुम मिलकर फुलवा की बगिया (फुलवारी) से फूल चुनें। अंत में वे खेल समाप्ति की घोषणा करते हुए अपने-अपने घर चलने के लिए कहते हैं।

प्रश्न-अभ्यास
(पाठ्यपुस्तक से)

हम-तुम, तुम-हम

चकई के चकदुम, कवि बनें हम-तुम।

चकई के चकदुम, चकई के चकदुम
अम्माँ की रसोई, खाना खाएँ हम-तुम।
चकई के चकदुम, चकई के चकदुम
फुलवारी में फूलों के संग खेल रहे हम-तुम।
चकई के चकदुम, चकई के चकदुम
चकई के चकदुम, चकई के चकदुमा

अब बनाकर देखो

प्रश्न 1.
पढ़ो और उसका चित्र बनाओ।

Solutions Class 1 रिमझिम Chapter-17 (चकई के चकदुम)
उत्तर: 
विद्यार्थी चित्र स्वयं बनाएँ।

एनसीईआरटी सोलूशन्स क्लास 1 रिमझिम पीडीएफ