NCERT Solutions Class 2 गणित का जादू Chapter-9 (मज़ेदार दिन)

NCERT Solutions Class 2 गणित का जादू Chapter-9 (मज़ेदार दिन)

NCERT Solutions Class 2 गणित का जादू 2 वीं कक्षा से Chapter-9 (मज़ेदार दिन) के उत्तर मिलेंगे। यह अध्याय आपको मूल बातें सीखने में मदद करेगा और आपको इस अध्याय से अपनी परीक्षा में कम से कम एक प्रश्न की उम्मीद करनी चाहिए। हमने NCERT बोर्ड की टेक्सटबुक्स हिंदी गणित का जादू के सभी Questions के जवाब बड़ी ही आसान भाषा में दिए हैं जिनको समझना और याद करना Students के लिए बहुत आसान रहेगा जिस से आप अपनी परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो सके।
Solutions Class 2 गणित का जादू Chapter-9 (मज़ेदार दिन)
एनसीईआरटी प्रश्न-उत्तर

Class 2 गणित का जादू

Chapter-9 (मज़ेदार दिन)

अभ्यास के अन्तर्गत दिए गए प्रश्नोत्तर

Chapter-9 (मज़ेदार दिन)

मज़ेदार दिन

प्रश्न 1. क्या रविवार तुम्हारे लिए एक मजेदार दिन है?

उत्तर: स्वयं करे

प्रश्न 2. सोमवार यह सोचकर बहुत खुश है कि वह सप्ताह का पहला दिन होता है। अब तुम बताओ (क) ____________ सप्ताह का तीसरा दिन होता है। (ख) ____________ सप्ताह का पाँचवाँ दिन होता है। (ग) ____________ सप्ताह का दूसरा दिन होता है। (घ) ____________ सप्ताह का आखिरी दिन होता है।

उत्तर: (क) सप्ताह का तीसरा दिन बुधवार है। (ख) सप्ताह का पांचवा दिन शुक्रवार है। (ग) सप्ताह का दूसरा दिन मंगलवार है। (घ) सप्ताह का अंतिम दिन रविवार है।

प्रश्न 3. कौन-सा दिन आएगा (क) रविवार के बाद? _________ . (ख) रविवार से पहले? _________ . (ग) बुधवार के बाद? __________ . (घ) बुधवार से पहले? __________ . (ङ) रविवार के 2 दिन बाद? _________ . (च) बुधवार के 4 दिन बाद? __________ . (छ) सोमवार के 7 दिन बाद? __________ .

उत्तर: (क) रविवार के बाद? सोमवार (ख) रविवार से पहले? शनिवार (ग) बुधवार के बाद? गुरुवार (घ) बुधवार से पहले? मंगलवार (ङ) रविवार के 2 दिन बाद? मंगलवार (च) बुधवार के 4 दिन बाद? रविवार (छ) सोमवार के 7 दिन बाद? सोमवार

प्रश्न 4. कौन-सा दिन तुम्हें सबसे ज्यादा पसंद है? क्यों?

उत्तर: स्वयं करे

प्रश्न 5. आज कौन-सा दिन है?

उत्तर: स्वयं करे

प्रश्न 6. कल कौन-सा दिन था?

उत्तर: स्वयं करे

प्रश्न 7. कल कौन-सा दिन होगा?

उत्तर: स्वयं करे

प्रश्न 8. परसों कौन-सा दिन होगा?

उत्तर: स्वयं करे

प्रश्न 9. परसों कौन-सा दिन था?

उत्तर: स्वयं करे

टीचर टीचर

प्रश्न 1. कक्षा दूसरी-ए के कुछ बच्चे ‘टीचर-टीचर' खेल खेलना पसंद करते हैं। उन्होंने बारी-बारी से इस खेल में टीचर बनने की सोची।

Solutions Class 2 गणित का जादू Chapter-9 (मज़ेदार दिन)

अब रिक्त स्थान भरें - (क) शुक्रवार के बाद वाले दिन ________ टीचर बनेगी। (ख) मंगलवार के पहले वाले दिन ________ टीचर बनेगा। (ग) गौरव ________ के बाद वाले दिन टीचर बनेगा। (घ) दीपक ________ के पहले वाले दिन टीचर बनेगा।

उत्तर: (क) शुक्रवार के बाद वाले दिन रहनुमा टीचर बनेगी। (ख) मंगलवार के पहले वाले दिन वैभव टीचर बनेगा। (ग) गौरव मंगलवार के बाद वाले दिन टीचर बनेगा। (घ) दीपक शनिवार के पहले वाले दिन टीचर बनेगा।

हर दिन खेल का

प्रश्न 1.

 कक्षा II-A की समय सारणी देखें और तालिका भरें: 

Solutions Class 2 गणित का जादू Chapter-9 (मज़ेदार दिन)Solutions Class 2 गणित का जादू Chapter-9 (मज़ेदार दिन)

उत्तर: स्वयं करे

प्रश्न 2. तुम्हारी कक्षा में (अ) तुम्हारा खेल का पीरियड किस-किस दिन होता है? ___________ (ब) कितने बच्चे खेल का पीरियड रोज़ रखना चाहेंगे? _______________ (स) खेल के पीरियड में तुम कौन-से खेल खेलते हो? ______________ (द) तुम्हारा ड्राइंग का पीरियड किस-किस दिन होता है? ___________ (य) क्या तुम्हारा संगीत का पीरियड होता है? ____________ यदि हाँ तो किस-किस दिन? __________ (र) स्कूल में सप्ताह का कौन-सा दिन तुम्हें सबसे ज्यादा पसंद है? _________

उत्तर: (अ) स्वयं करे (ब) स्वयं करे (स) स्वयं करे (द) स्वयं करे (य) स्वयं करे (र) स्वयं करे

मनपसंद महीना

प्रश्न 1. म्हारा मनपसंद महीना कौन-सा है? ____________ .

उत्तर: स्वयं करे

प्रश्न 2. तुम अपने मनपसंद महीने में क्या करना चाहते हो? उसका चित्र बनाओ।

उत्तर: स्वयं करे

प्रश्न 3. तालिका भरो 

Solutions Class 2 गणित का जादू Chapter-9 (मज़ेदार दिन)

उत्तर: स्वयं करे

प्रश्न 4. पाँच त्योहारों के नाम लिखो जो तुम या तुम्हारे दोस्त मनाते हैं। उन महीनों के नाम भी लिखो जिनमें ये त्योहार मनाए जाते हैं। 

Solutions Class 2 गणित का जादू Chapter-9 (मज़ेदार दिन)

उत्तर: स्वयं करे

प्रश्न 5. किसी त्योहार का चित्र बनाओ।

उत्तर: स्वयं करे

प्रश्न 6. नीचे दी हुई सूची में से कुछ महीनों के नाम गायब हैं। उन महीनों के नाम भरो - जनवरी, फरवरी, _______ , अप्रैल, ________ , ________ , ____________ ,___________अगस्त, सितंबर, अक्तूबर, ___________ , दिसंबर ।

उत्तर: जनवरी, फरवरी, मार्च , अप्रैल, मई , जून, जुलाई , अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर , दिसंबर

प्रश्न 7. कैलेंडर देखकर पता लगाओ - (क) साल का पहला महीना कौन-सा है? __________ . (ख) मार्च के बाद कौन-सा महीना आता है? _________ . (ग) अगस्त से पहले कौन-सा महीना आता है? ________ . (घ) साल का आखिरी महीना कौन-सा होता है? _______.

उत्तर: (क) जनवरी (ख) अप्रेल (ग) जुलाई (घ) दिसंबर

अलग है फरवरी का महीना

प्रश्न 1. कैलेंडर देखो और बताओ (क) किन महीनों में 30 दिन होते हैं? __________ (ख) कितने महीनों में 31 दिन होते हैं? __________ (ग) फरवरी में कितने दिन हैं? ___________ (घ) सबसे छोटा महीना कौन-सा है? __________ (न) मई और जून में मिलाकर कुल कितने दिन होते हैं? ______________ . (र) इस बार तुम्हारा जन्मदिन किस दिन पड़ेगा? _________ .

उत्तर: (क) अप्रैल, जून, सितंबर और नवंबर (ख) 7 माह। (ग) 28 या 29 दिन। (घ) 61 दिन। (न) चार या पाँच रविवार। (र) स्वयं करे

प्रश्न 2. तुम्हारी गर्मी की छुट्टियाँ कितने दिनों की होती हैं?

उत्तर: स्वयं करे

प्रश्न 3. तुम्हारी सर्दी की छुट्टियाँ कितने दिनों की होती हैं?

उत्तर: स्वयं करे

कही गरमी कही सर्दी कही....

प्रश्न 1. क्या तुम्हें कभी ऐसा लगा - (क) तुम्हारे दाँत ठंड के कारण बजते हैं? हाँ/नहीं (ख) नंगे पैर चलने से तुम्हारे पैर जलते हैं? हाँ/नहीं (ग) एक महीने का नाम बताओ जब तुम आसानी से नंगे पैर घूम सकते।हो। __________________ .

उत्तर: (क) हाँ (ख) हाँ (ग) अक्टूबर।

प्रश्न 2. (क) क्या तुमने कभी बहुत दिनों तक बारिश होते देखी है? हाँ/नहीं (ख) तुम्हारे इलाके में सबसे ज्यादा बारिश किस महीने में होती है?

उत्तर:(क) हाँ (ख) जुलाई

प्रश्न 3. (क) तुम्हारे इलाके में ज्यादा गर्मी के महीने कौन-से होते हैं? (ख) तुम्हारे इलाके में ज्यादा ठंडे महीने कौन-से होते हैं?

उत्तर: (क) जून जुलाई। (ख) दिसम्बर जनवरी।

प्रश्न 4. इन महीनों में कौन-से फल और सब्ज़ियाँ बाज़ार में ज्यादा दिखाई देते हैं? लिखो या चित्र बनाओ - 

Solutions Class 2 गणित का जादू Chapter-9 (मज़ेदार दिन)

उत्तर:  स्वयं करे

एनसीईआरटी सोलूशन्स क्लास 2 गणित का जादू पीडीएफ