NCERT Solutions Class 3 रिमझिम Chapter-1 (कक्कू)

NCERT Solutions Class 3 रिमझिम Chapter-1 (कक्कू)

NCERT Solutions Class 3 रिमझिम 3 वीं कक्षा से Chapter-1 (कक्कू) के उत्तर मिलेंगे। यह अध्याय आपको मूल बातें सीखने में मदद करेगा और आपको इस अध्याय से अपनी परीक्षा में कम से कम एक प्रश्न की उम्मीद करनी चाहिए। हमने NCERT बोर्ड की टेक्सटबुक्स हिंदी रिमझिम के सभी Questions के जवाब बड़ी ही आसान भाषा में दिए हैं जिनको समझना और याद करना Students के लिए बहुत आसान रहेगा जिस से आप अपनी परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो सके।
Solutions Class 3 रिमझिम Chapter-1 (कक्कू)
एनसीईआरटी प्रश्न-उत्तर

Class 3 रिमझिम

Chapter-1 (कक्कू)

अभ्यास के अन्तर्गत दिए गए प्रश्नोत्तर

Chapter-1 (कक्कू)

नाम ही नाम

प्रश्न 1. तुम अपना नाम लिखो और बताओ की तुम्हारे नाम का क्या मतलब है?
उत्तर:  मेरा नाम आदित्य हैं| मेरे नाम का मतलब है- सूर्य|


तुम्हारे कितने नाम
प्रश्न- तुम्हे लोग और किन-किन नामों से बुलाते हैं?
उत्तर: 
प्यार वाला नामचिढाने वाला नामदोस्तों का दिया नाम
अमी  लम्बू अक्कू
 छोटू तोंदू सोनू

प्रश्न- सोचो और लिखो की किसी-किसी को नीचे दिए नामों से क्यों बुलाया जाता होगा?
उत्तर:  गप्पू - 
इधर-उधर की बातें करने वाला

भोली - जो सीधी-सादी हो|
छुटकी - जिसका कद छोटा हो|
गोलू - जिसका चेहरा गोल मटोल हो|

प्रश्न- अब बताओ तुम्हारा कौन-सा दोस्त, कौन-सी सहेली

उत्तर:  भक्कू है मान्नी, मोनू
झक्कू है विनीत, कांता
गप्पू है माला, अक्षित

अब कविता का समय
प्रश्न- कक्कू वह जो सदा हँसाए

उत्तर: रोना उसे ज़रा नेभाए
चिड़िया के संग गानागाए
संग मोर केनाचे
इसीलिए तो कभी-कभी हम
कहते उसको कक्कू


कक्कू क्या है?
प्रश्न- कक्कू कोयल जैसा क्यों नहीं है? लिखो|

उत्तर: कक्कू दिनभर रोता है| उसकी आवाज़ भी मीठी नहीं है| उसे गाना बिलकुल नहीं आता, इसलिए वह कोयल जैसा नहीं है|


नामों की रेल
प्रश्न 1. पाँच-पाँच बच्चों की टोली बना लो| अब अपनी-अपनी टोलियों के बच्चों के नाम रेल के डिब्बों में लिखो|

उत्तर: मनोज, नीतू, हरीश, गौरव, अमित

प्रश्न 2. वर्णमाला याद है न? चलो, इन नामो को वर्णमाला क हिसाब से कर्म में लगाते हैं|

उत्तर: अमित गौरव नीतू मनोज हरीश


चिढ़ाना
प्रश्न- क्या तुम्हें भी कोई चिढ़ाता है? तब तुम्हें कैसा लगता है? कक्षा में चर्चा करो|

उत्तर: मुझे मेरे मित्र चिढाते हैं|

जब मुझे वह चिढाते हैं तो मुझे बहुत बुरा लगता है| उन पर क्रोध आता है| मन करता हसी कि सभी से झगड़ा करूँ| मैं उनकी ओर ज़रा भी दयां नहीं देता| मुझे यह बिलकुल पसंद नहीं लगता कि मुझे चढाए हमें किसी को चिढ़ाना नहीं चाहिए| इससे शत्रुता और भेदभाव बढ़ता है|

एनसीईआरटी सोलूशन्स क्लास 3 रिमझिम पीडीएफ