NCERT Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)

NCERT Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)

NCERT Solutions Class 3 गणित का जादू 3 वीं कक्षा से Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट) के उत्तर मिलेंगे। यह अध्याय आपको मूल बातें सीखने में मदद करेगा और आपको इस अध्याय से अपनी परीक्षा में कम से कम एक प्रश्न की उम्मीद करनी चाहिए। हमने NCERT बोर्ड की टेक्सटबुक्स हिंदी गणित का जादू के सभी Questions के जवाब बड़ी ही आसान भाषा में दिए हैं जिनको समझना और याद करना Students के लिए बहुत आसान रहेगा जिस से आप अपनी परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो सके।
Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)
नसीईआरटी प्रश्न-उत्तर

Class 3 गणित का जादू

Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)

अभ्यास के अन्तर्गत दिए गए प्रश्नोत्तर

Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)

प्रश्न1.चित्र में अलग- अलग फूलो को देखो तालिका को पूरा करो |

Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)

उत्तर: स्वयं करे |

प्रश्न 2. तालिका देखो और फूल बनाओ (i) _______ संख्या में सबसे अधिक हैं। कितने?______। (ii) _______ संख्या में सबसे कम हैं। कितने?______। (iii) _______ _______ से अधिक हैं। (iv) _______ _______ से अधिक हैं।

उत्तर: स्वयं करे |

हम सड़क पर क्या क्या देखते है ?

प्रश्न 1.चित्र में ट्रैफिक का दृश्य देखो और तालिका भरो |

Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)

उत्तर: स्वयं करे |

प्रश्न 2. इन प्रश्नों के जवाब दो। a) इस चित्र में आने-जाने का कौन-सा तरीका सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा? _______ b)आने-जाने का कौन-सा तरीका (गाड़ी) सबसे कम दिखाई दे रहा है? _________ c) पैदल चलने वाले लोगों की संख्या की संख्या से ज्यादा है।__________ d)बसों की संख्या की संख्या से कम है।____________

उत्तर: स्वयं करे |

कितनी बार 6 आया?
प्रश्न 1. क्या तुमने पासे से कोई खेल खेला है?

उत्तर: स्वयं करे |

प्रश्न 2. पासे के अलग-अलग पहलुओं पर कितनी बिंदियाँ हैं?
उत्तर: स्वयं करे |

प्रश्न 3. * पासा फेंको। * पासा फेंकने पर जो पहलू ऊपर आया उसमें देखो कितनी बिंदियाँ हैं। * हर बार पासा फेंकने के बाद तालिका में ऊपर आई संख्या के सामने एक ऐसा / निशान लगाओ। * पासा 30 बार फेंको और हर बार तालिका में एक निशान लगाओ। 
Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)
a) पासे का कौन सा पहलू सबसे ज्यादा बार आया? 
b) कितनी बार ऊपर आया? Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट) 
c) Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट) वाले पहलू से ज्यादा बार ऊपर आया 
d) अपनी तालिका अपने साथ बैठे साथी से मिलाओ। दोनों तालिकाओं में कोई फ़र्क नज़र आया?

उत्तर: स्वयं करे |

आस पास के लोगो से पता लगाओ|

प्रश्न 1.

आस-पास के लोगों से उनकी मनपसंद मिठाई के बारे में बात करो और तालिका भरो। 

Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट) Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)

उत्तर: स्वयं करे |

प्रश्न 2. अपने दोस्तों से यह पता लगाओ कि उनके घरों में कितने लोग रहते हैं और इस तालिका को भरो। 
Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)
a) सबसे ज्यादा घरों में………………..लोग रहते हैं। b) एक घर में रहने वाले लोगों की सबसे कम संख्या…………….. c) 4 लोगों के परिवारों की संख्या………………..
उत्तर: स्वयं करे |

प्रश्न 3. तुम्हारी कक्षा के साथी आज दोपहर में खाने के लिए क्या लेकर आए हैं? पता लगाओ और नीचे लिखो। 
Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)
a) दोपहर में खाने के लिए कौन-सी चीज़ सबसे ज्यादा बच्चे लाए? 
b) कौन-सी चीज़ सबसे कम बच्चे लाए?

उत्तर: स्वयं करे |
चार्ट बनाओ और सजाओ |

प्रश्न 1.

Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट) यह बोर्ड हर कक्षा में बच्चों की संख्या को बताता है। यह उपस्थित और अनुपस्थित बच्चों की भी जानकारी देता है। इस स्कूल में कुल मिलाकर कितने बच्चे हैं? ____________ यह चार्ट जिस दिन का है उस दिन स्कूल में कुल कितने बच्चे अनुपस्थित थे?____________ Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट) यह चार्ट अनुपस्थित बच्चों की संख्या को बताता है। (i)इस चार्ट में कक्षा V के अनुपस्थित बच्चों को दिखाओ। (ii)अब चार्ट को देखो और खाली जगह को भरो। a) किस कक्षा में अनुपस्थित बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है? ____________ . b)किस कक्षा में अनुपस्थित बच्चों की संख्या सबसे कम है?_____________ . c) किस कक्षा में 3 बच्चे अनुपस्थित है ? _____________ . d) कक्षा iv और v में अनुपस्थित बच्चो की संख्या __________और ____________ .

उत्तर: स्वयं करे |

तुम्हारा हाथ कितना लम्बा?
प्रश्न 1.

रोहन, जेकब और गीता ने भी अपना हाथ नापा। उन्होंने अपनी पट्टियों को ऐसे चिपकाया जैसे दिखाया गया है। Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट) इस चित्र को देखो और खाली स्थान भरोः a) जेकब के हाथ की लंबाई गीता के हाथ की लंबाई से ………….(ज्यादा/कम) b) गीता के हाथ की लंबाई रोहन के हाथ की लंबाई से……………(ज्यादा/कम) c)............का हाथ सबसे लंबा है। d)...............का हाथ सबसे छोटा है। नीचे दिए गए चार्ट में अपने समूह के सभी दोस्तों की पट्टियों को चिपकाओ। पट्टियों के बीच कुछ दूरी रखो।

उत्तर:स्वयं करे |

स्कूल आने वाले बच्चे

प्रश्न 1. 

Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)

उत्तर: स्वयं करे |

प्रश्न 2. 3 बच्चे ट्रैक्टर से आ रहे हैं। हम तालिका में 3 लिखते हैं। हम चार्ट में ट्रैक्टर के ऊपर तीन चेहरे भी बनाएँगे। चार्ट में चेहरे बनाकर दिखाओ कि कितने बच्चे बस, साइकिल आदि से आते हैं।

Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)

उत्तर: स्वयं करे |

प्रश्न 3. खाली जगहों को भरो। क) ज्यादातर छात्र स्कूल ……..से आते हैं। ख) पैदल आने वाले छात्रों की संख्या साइकिल से आने वाले छात्रों की संख्या से……………..(ज्यादा/कम) है। ग) स्कूल में सबसे कम छात्र……………..आते हैं। अब समझे इसे स्मार्ट चार्ट क्यों कहते हैं। सिर्फ इसे देख कर हम बहुत कुछ जान सकते हैं।

उत्तर:स्वयं करे |

अभ्यास का समय

प्रश्न 1. (i) किस चिड़िया में अलग अलग तरह के रंग सबसे ज्यादा होते है ? (ii) किस जानवर को पालतू बनाने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है ?

उत्तर: स्वयं करे |

प्रश्न 1.

तुम्हारी नापसंद सब्ज़ी कौन सी सब्ज़ी तुम्हें सबसे ज्यादा नापसंद है? अपने दोस्तों से भी पूछो और तालिका में भरो। Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट) इस तालिका का इस्तेमाल करके नीचे दिए गए चार्ट में चेहरे बनाओ। हर बच्चे के लिए को उस सब्ज़ी के ऊपर बनाओ जिसे वह नापसंद करते हैं। *सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली सब्जी……………….. * कौन सी सब्ज़ी सबसे कम बच्चे नापसंद करते हैं?..................... Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)

उत्तर: स्वयं करे |

एनसीईआरटी सोलूशन्स क्लास 3 गणित का जादू पीडीएफ