NCERT Solutions Class 6 विज्ञान Chapter-15 (हमारे चारों ओर वायु)

NCERT Solutions Class 6 विज्ञान Chapter-15 (हमारे चारों ओर वायु)

NCERT Solutions Class 6  विज्ञान 6 वीं कक्षा से Chapter-15 (हमारे चारों ओर वायु) के उत्तर मिलेंगे। यह अध्याय आपको मूल बातें सीखने में मदद करेगा और आपको इस अध्याय से अपनी परीक्षा में कम से कम एक प्रश्न की उम्मीद करनी चाहिए। हमने NCERT बोर्ड की टेक्सटबुक्स हिंदी विज्ञान के सभी Questions के जवाब बड़ी ही आसान भाषा में दिए हैं जिनको समझना और याद करना Students के लिए बहुत आसान रहेगा जिस से आप अपनी परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो सके।
Solutions Class 6 विज्ञान Chapter-15 (हमारे चारों ओर वायु)
एनसीईआरटी प्रश्न-उत्तर

Class 6 विज्ञान

पाठ-15 (हमारे चारों ओर वायु)

अभ्यास के अन्तर्गत दिए गए प्रश्नोत्तर

पाठ-15 (हमारे चारों ओर वायु)

प्रश्न 1.

वायु के संघटक क्या हैं?

उत्तर-

वायु के संघटक नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, जलवाष्प तथा धूल के कण हैं।

प्रश्न 2.

वायुमण्डल की कौन-सी गैस श्वसन के लिए आवश्यक है?

उत्तर-

वायुमण्डल की ऑक्सीजन गैस श्वसन के लिए आवश्यक है।

प्रश्न 3.

आप यह कैसे सिद्ध करेंगे कि वायु ज्वलन में सहायक है?

उत्तर-

काँच का एक उथला बर्तन (ट्रफ) लेकर इसके बीचों-बीच एक मोमबत्ती लगा देते हैं। ट्रफ में थोड़ा पानी भरकर मोमबत्ती को जला देते हैं। मोमबत्ती को काँच के गिलास या गैस जार से ढक देते हैं। हम देखते हैं कि थोड़ी देर जलने के बाद मोमबत्ती बुझ जाती है और पानी गैस जार में ऊपर चढ़ जाता है। इसका कारण यह है कि गिलास में वायु का ऑक्सीजन अवयव जो सीमित मात्रा में है वह मोमबत्ती द्वारा प्रयोग कर ली जाती है। जैसे ही मोमबत्ती बुझ जाती है, गैसजार के खाली स्थान को भरने के लिए जल ऊपर चढ़ जाता है।

Solutions Class 6 विज्ञान Chapter-15 (हमारे चारों ओर वायु)

अतः सिद्ध होता है कि ऑक्सीजन जलने में सहायक है।

प्रश्न 4.

आप यह कैसे दिखाएँगे कि वायु जल में घुली होती है?

उत्तर-

एक बीकर में थोड़ा पानी लेकर इसको त्रिपाद स्टैण्ड के ऊपर रखकर धीरे-धीरे गर्म करते हैं। पानी के उबलने से पूर्व हम देखते हैं कि बीकर की अन्दर की सतह पर छोटे-छाटे बुलबुले चिपक जाते हैं। ये बुलबुले पानी में घुली हुई वायु के कारण बनते हैं। जब हम पानी गर्म करते है। तो घुली हुई वायु बुलबुले के रूप में बाहर आती है। इससे सिद्ध होता है कि वायु जल में घुली होती है।

प्रश्न 5.

रुई का ढेर जल में क्यों सिकुड़ जाता है?

उत्तर-

रुई में रिक्त स्थान होते हैं इनमें वायु उपस्थित रहती है। जब रुई को जल में डाला जाता है, तो इन रिक्त स्थानों (Air gaps) में जल भर जाता है। इन रिक्त स्थानों में जल भरने से रुई का आयतन कम हो जाता है। अतः रुई सिकुड़ जाती है।

प्रश्न 6.

पृथ्वी के चारों ओर की वायु की परत …….. कहलाती है।

उत्तर-

वायुमण्डल।

प्रश्न 7.

हरे पौधों को भोजन बनाने के लिए वायु के अवयव ………. की आवश्यकता होती है।

उत्तर-

कार्बन डाईऑक्साइड।

प्रश्न 8.

पाँच क्रियाकलापों की सूची बनाइए, जो वायु की उपस्थिति के कारण सम्भव है।

उत्तर-

वायु की उपस्थिति में कार्य करने वाले क्रियाकलाप:

  1. ग्लाइडर, पैराशूट तथा हवाई जहाज के चलाने में।
  2. पवन चक्की को घुमाने में।
  3. श्वसन क्रिया में।
  4. प्रकाश संश्लेषण में।
  5. ज्वलन की क्रिया में।

उपर्युक्त क्रियाकलाप वायु की उपस्थिति में ही सम्भव हैं।

प्रश्न 9.

वायुमण्डल में गैसों के आदान-प्रदान में पौधे तथा जन्तु एक दूसरे की किस प्रकार सहायता करते हैं?

उत्तर-

जन्तु पौधे के बिना जीवित नहीं रह सकते। पौधों एवं जन्तुओं के द्वारा श्वसन तथा पौधों के द्वारा प्रकाश संश्लेषण से एक-दूसरे की सहायता करते हैं। हरे पौधे भोजन बनाने में कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन बाहर निकालते हैं जिसका उपयोग जन्तु करते हैं। यदि पौधे कार्बन डाइऑक्साइड न लें और ऑक्सीजन बाहर न निकालें तो प्रकृति में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का सन्तुलन बिगड़ जाएगा जिससे जीव जन्तुओं का जीवित रहना असम्भव हो जाएगा। इस प्रकार पौधे और जन्तु गैसों के आदान-प्रदान में एक-दूसरे की सहायता करते हैं।

एनसीईआरटी सोलूशन्स क्लास 6 विज्ञान पीडीएफ