NCERT Solutions Class 8 गणित Chapter-12 (बैंकिंग)

NCERT Solutions Class 8 गणित Chapter-12 (बैंकिंग)

Solutions Class 8 गणित Chapter-12 (बैंकिंग)NCERT Solutions Class 8  गणित 8 वीं कक्षा से Chapter-12 (बैंकिंग) के उत्तर मिलेंगे। यह अध्याय आपको मूल बातें सीखने में मदद करेगा और आपको इस अध्याय से अपनी परीक्षा में कम से कम एक प्रश्न की उम्मीद करनी चाहिए। हमने NCERT बोर्ड की टेक्सटबुक्स हिंदी गणित के सभी Questions के जवाब बड़ी ही आसान भाषा में दिए हैं जिनको समझना और याद करना Students के लिए बहुत आसान रहेगा जिस से आप अपनी परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो सके।

एनसीईआरटी प्रश्न-उत्तर

Class 8 गणित

पाठ-12 (बैंकिंग)

अभ्यास के अन्तर्गत दिए गए प्रश्नोत्तर

 अभ्यास 12 (a)

प्रश्न 1.

विभिन्न प्रकार के खातों के नाम लिखिए।

हलः

बैंक में हम कई तरह के खाते खोल सकते हैं, जिनमें से कुछ, प्रमुख खाते निम्नवत् हैं:

  1. बचत खाता (Savings Bank Account)
  2. चालू खाता (Current Account)
  3. सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
  4. आवर्ती (संचयी) जमा खाता (Recurring Deposit Account)
  5. अल्पवयस्क का खाता (Minor Account)


प्रश्न 2.

चेक क्या है? चेक के प्रकार लिखिए?

हलः

चेक एक शर्त रहित आज्ञापत्र है जो सम्बंधित खाते से रुपये निकालने के लिए काम आता है।


प्रश्न 3.

एक बचत बैंक की पासबुक में दर्ज की गई प्रविष्टियाँ निम्नांकित हैं। यदि बयाज दर 4% वार्षिक हो, तो नवम्बर माह के अन्त में मिलने वाले ब्याज का परिकलन कीजिए।

Solutions Class 8 गणित Chapter-12 (बैंकिंग)

हलः

Solutions Class 8 गणित Chapter-12 (बैंकिंग)

प्रश्न 4.

मिस्ट x की बैंक पास बुक में दर्ज की गई प्रविष्टियों के आधार पर, जून 2017 के अन्त में कितना ब्याज मिलेगा, यदि ब्याज दर 3.5% वार्षिक है।

Solutions Class 8 गणित Chapter-12 (बैंकिंग)

हलः

Solutions Class 8 गणित Chapter-12 (बैंकिंग)

एनसीईआरटी सोलूशन्स क्लास 8 गणित पीडीएफ